खेतों में मिला अधेड़ व्यक्ति का शव, शराब की बोतल व सल्फास की पुड़िया की बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 01:25 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जींद रोड पर खेतों में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शव के पास शराब की बोतल तथा सल्फास की पुड़िया भी मिली है। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी हुई है।
वहीं सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद पुलिस को मौके से शराब की बोतल व सल्फास की पुड़िया भी मिली है। जांच अधिकारी कुलदीप सिंह का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का ही दिखाई दे रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज रहे हैं और पहचान होने के बाद जब परिजन सामने आएंगे तभी इस घटना के बारे में पता चल पाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)