3 दिन से लापता युवक का सीवर में मिला शव, गोली मार कर की गई हत्या
punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 03:47 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : 3 दिन से घर से लापता युवक का शव आईएमटी क्षेत्र में एक सीवर में पड़ा हुआ मिला। जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। युवक की पहचान बलियाना गांव के रहने वाले नसीब के रूप में हुई। परिजनों का आरोप है कि उसके साथ रहने वाले दोस्त ने उसकी गोली मारकर हत्या की है और उसी दोस्त के बताने के बाद ही हमें नसीब का शव सीवर में पड़ा हुआ मिला। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बलियाना गांव का रहने वाला नसीब गाड़ी चलाने का काम करता था और 25 तारीख को घर से गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार वालों ने सोचा कि वह गाड़ी चलाने के लिए गया है लेकिन जब 3 दिन से वापस नहीं लौटा तो उसके दोस्त से फोन पर बात की। जिसके बाद दोस्त ने बताया कि उसको गोली मारकर आई एम के क्षेत्र में सीवर में डाल दिया। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें नसीब का शव सीवर में पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। वहीं पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)