सोनीपत: फ्लाईओवर के पास मिला युवक का शव, पास ही पलटा था ऑटो
punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 12:19 PM (IST)

सोनीपत : सोनीपत जिले के गांव जाहरी रेलवे फ्लाईओवर के पास युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। उसके सिर में चोट के निशान मिले है साथ ही शव के पास ऑटो पलटा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रेलवे फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति का शव देखकर व पास ही ऑटो पलटा देखकर किसी राहगीर ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसके बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)