हिसार रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, नहीं हुई पहचान
punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 03:38 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार जिले के रेलवे स्टेशन पर युवक का शव संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ मिला है। मृतक युवक की अभी पहचान नहीं हुई है। इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया है। रेलवे पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
एएसआई राम मूर्ति ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि युवक का शव पार्किंग स्टैंड पर लटका हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने पर हमने फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम आने के बाद शव को नीचे उतारा गया। राम मूर्ति ने बताया कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)