अनाज मंडी में धान के भाव में आई 300 रुपए तक की गिरावट, किसान मायूस (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 09:22 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): पिछले हफ्ते हुई बारिश ने प्रदेश के किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बारिश से फसल भीगने के बाद मंडी में धान के भाव में तीन सौ रुपए तक की गिरावट देखने को मिली, जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। धान के भाव में कमी आने से किसान अभी अपनी धान की फसल मंडी में बेचने के लिए कम लेकर आ रहे हैं। किसानों ने बताया कि मंडी में धान की बोली नहीं हो रही, जिसके चलते खरीददार मंडी में खुली बोली कर किसानों के धान को कम भाव से खरीद रहे हैं। जिस से किसानो को घाटा हो रहा है।

PunjabKesari

वहीं अनाज मंडी के सचिव ने बताया की पीछे से चावल के निर्यात में कुछ कमी आने से भाव कम हुए हैं, लेकिन उसके बाद भी मंडी में अभी तक पिछले साल की अपेक्षा 12 प्रतिशत की मार्किट फीस में बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके चलते अभी तक मंडी में मार्किट फीस का आकड़ा 20 करोड़ 49 लाख से ज्यादा का है।

फसल बेचने आए किसानों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों तक मंडी में धान के भाव 3700 तक थे, लेकिन पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद से धान के भाव में लगातार गिरावट जारी है, जिसके चलते अभी तक धान की फसल के भाव में 300 रुपए तक कमी आ चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static