Haryana Top10 : दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों से मांगे यौन शोषण के फोटो और ऑडियो-वीडियो सबूत, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 10:31 PM (IST)

डेस्क : बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर महिला पहलावनों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस बीच खबर है कि पुलिस ने महिला पहलवानों से उनके आरोपों के समर्थन में सबूत मांगे हैं। पुलिस ने दो महिला पहलवानों से यौन शोषण के फोटो और ऑडियो-वीडियो सबूत मांगे हैं। बता दें कि दिल्ली पुलिस को इस केस में 15 जून तक कोर्ट में चार्जशीट पेश करनी है।

14 जून को हरियाणा बंद का एलान, किसान संसद में लिया गया फैसला , पढ़ें पूरा मामला

कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के मांडोठी टोल प्लाजा के पास आज किसानों की जनसभा होगी। इसमें सभा में हरियाणा का अलग हाई कोर्ट बनाने, हिंदू विवाह अधिनियम में संशोधन कर समगौत्र विवाह पर रोक लगाने, किसानों को जमीन अधिग्रहण पर बाजार रेट से चार गुणा अधिक मुआवजा देने समेत कई मुद्दों हुई। इस दौरान 14 जून को हरियाणा बंद करने का एलान किया गया है। 

 

 

हुड्डा का खट्टर सरकार पर बड़ा हमला- बोले- मन में टीस है तो छोड़ दो गठबंधन, क्यों लोगों को मूर्ख बना रहे हो

पहले ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और अब ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ कार्यक्रम के साथ कांग्रेस लगातार लोगों के बीच जा रही है। हाल ही में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनावों में और इससे पहले हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस खासी उत्साहित नजर आ रही है।

मायके जाने की ज‍िद में हरियाणा में ट्रिपल मर्डर: MC का चुनाव लड़ चुके राकेश की पत्नी और दो सालों की हत्या

हरियाणा के हिसार से दिल दहला देनी वाली वारदात सामने आई है, जहां आपसी कहासुनी के कारण राकेश शर्मा नाम के व्यक्ति ने अपने दो सालों और पत्नी की गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारियों की टीम पहुंच गई है और मामले की जांच जारी है। 

 

 

15 तक करेंगे कार्यवाही का इंतजार, एक जगह से उठा देने से लड़ाई नहीं होती खत्म : विनेश फोगाट(VIDEO)

महिला कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट रविवार को खटकड़ टोल प्लाजा पहुंची। जहां उन्होंने एक बार फिर अपने हक की मांग उठाई। इस दौरान विनेश ने कहा कि यहां के लोग क्रांतिकारी हैं। किसान आंदोलन में भी हमने देखा है। 

‘शाहाबाद के विधायक रामकरण काला द्वारा किसानों के हक में दिए इस्तीफे को वापस लेगी जेजेपी’(VIDEO)

कैथल-अंबाला रोड स्थित हिंदू कन्या विद्यालय में पहुंचे जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मिशन दुष्यंत की जजपा पार्टी ने शुरुआत की है। जिसकी शुरुआत फरीदाबाद से हुई है। इसी क्रम में आज कैथल में आना हुआ। 

तोंद वाले पुलिसकर्मियों की लगेगी क्लास, IG ने की सारी व्यवस्थाएं

हरियाणा में जिन पुलिसकर्मियों की तोंद बाहर निकली हुई है, उनकी तोंद को अंदर करने के लिए उनसे स्विमिंग करवाई जाएगी, जिसकी वजह से वह फिट नजर आएंगे। 

ड्राइवर ही निकला लूट का मास्टरमाइंड, खुद के साथ 7 लाख की लूट का रचा था ड्रामा

बहादुरगढ़ में दो दिन पहले हुई 7 लाख की लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझाने में सफलता हासिल की है। लूट का मास्टरमाइंड खुद शिकायतकर्ता ही निकला है। उधार उतारने और गाड़ी की लोन की किस्त अदा करने के लिए ड्राइवर ने सात लाख रुपये की लूट का ड्रामा रच दिया और पुलिस को झूठी कहानी सुनाकर पैसे हड़प लिए।

14 जून को हरियाणा में होगा सुरजेवाला का भव्य स्वागत, कर्नाटक की जीत में निभाई थी अहम भूमिका

कर्नाटक में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत से हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला की पिछले एक साल से कर्नाटक में की गई अथक मेहनत और रणनीतिक कौशल की बदौलत कर्नाटक में कांग्रेस विजय पताका फहराने में सफल हुई। 

2024 चुनाव के लिए बिप्लब देब ने भरी हुंकार, क्या पन्ना प्रमुख लगाएंगे BJP की नैया पार?

प्रदेश में सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी बिगुल बजा दिया है। इसी क्रम में रविवार को हरियाणा बीजेपी के प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब ने फतेहाबाद के गांव धांगड़ मिली पहुंचकर प्रमुख और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की।

Haryana: विदेशी सरजमीं पर छाईं बैडमिंटन खिलाड़ी जिया रावत, कजाकिस्तान में स्वर्ण पदक पर जमाया कब्जा (VIDEO)

बैडमिंटन खेल में परंपरागत होकर भारतीय टीम में शामिल फरीदाबाद के गांव सागरपुर की रहने वाली जिया रावत ने विदेशी सरजमीं पर स्वर्ण के साथ तिरंगा फहरा कर देश का नाम गौरवान्वित किया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static