नूंह हिंसा में दिल्ली दंगों जैसा ट्रैंड, सोशल मीडिया पर सुलग रही थी आग, पुलिस समझ नहीं पाई

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 09:33 AM (IST)

अंबाला : हरियाणा के नूंह में हिंसा की आग एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर सुलगने लगी थी। राजस्थान के जुनेद-नासिर हत्याकांड में वांटेड मोनू मानेसर ने वीडियो जारी कर कहा कि वह नूंह यात्रा में शामिल होगा। जिसे पुलिस और दूसरे पक्ष के लिए चैलेंज माना गया।  इसके जवाब में सोशल मीडिया पर धमकियों के वीडियो आने लगे, जिसमें मोनू मानेसर को नूंह आने के लिए चैलेंज किया गया। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या हरियाणा पुलिस हालात समझने में चूक गई या फिर जानबूझ कर नकारअंदाज किया?

अगर पुलिस यात्रा की सुरक्षा को पुख्ता करती या दंगाइयों पर कार्रवाई शुरू कर देती तो शायद नूंह हिंसा की आग में नहीं जलता। पुलिस ने मोनू के वीडियो और इसके जवाब में मिल रही धमकियों को लेकर बयान तक नहीं दिया। ऐसे में उपद्रवियों की हिम्मत बढ़ गई और उन्होंने यात्रा पर हमले की पूरी तैयारी कर डाली। नूंह में हुई हिंसा में दिल्ली दंगे जैसा ट्रैंड देखने को मिला, जहां छतों से लोगों को पत्थराव किया गया। यहां पहले से ही छतों पर पत्थर जमा किए गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static