ट्रेन में चढ़ते समय दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा का फिसला पैर, मौके पर हुई मौत
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 12:04 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी माहौल देखने को मिला जब दिल्ली जाने वाली ट्रेन में चढ़ते समय 21 वर्षीय छात्रा का पैर फिसल गया और उसकी ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थी मृतका छात्रा
मृतका छात्रा दीक्षा सोनीपत के गांव महलाना की रहने वाली थी और दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थी। हर रोज की तरह वह सोनीपत रेलवे स्टेशन से दिल्ली ट्रेन के माध्यम से यात्रा करती थी, लेकिन आज जब वह सुबह दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में चलने लगी तो उसका पैर फिसल गया और ट्रेन के नीचे आने से उसकी मौत हो गई।
वहीं सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि ट्रेन में चढ़ते समय युवती की ट्रेन के नीचे गिरने से मौत की सूचना हमें मिली थी। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि ट्रेन में भीड़ होने के चलते वह नीचे गिरी है, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। अभी मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)