झूठी शिकायत पर सरंपच के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग, सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 07:12 PM (IST)

बहादुरगढ़( प्रवीण धनखड़): बीर बरकताबाद जाट्याण गांव की सरपंच स्वीटी और उनके पति प्रमोद द्वारा लगाए गए जान से मारने की धमकी देने के मामले में दूसरा पक्ष सामने आ गया है। प्रतिवादी पक्ष से तकदीर सिंह ने सदर थाना एसएचओ को सरपंच स्वीटी और सरपंच पति प्रमोद के खिलाफ झूठी शिकायत देने के चलते कानूनी कार्यवाही के लिए लिखा है। तकदीर सिंह ने लिखा है कि सरपंच द्वारा उनके और उनके बेटे के उपर झूठा आरोप लगाया गया है। उनका सरपंच , उनके पति और उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति से कोई झगड़ा नही हुआ है।

उन्होंने ये भी लिखा है कि गांव में हुए विकास कार्यों को लेकर उन्होंने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के पास 17 नवम्बर को एक आरटीआई लगाई थी जिसकी रंजिश में उनके उपर झूठे आरोप लगाए गए हैं। तकदीर सिंह ने ये भी बताया है कि धमकी का समय 18 नवम्बर को शाम 6 से 7 बजे के बीच का बताया गया है  जबकि इस समय के दरम्यान उनका बेटा  जिम में और वो स्वयं शाम के 6 बजे अपनी पत्नि के साथ अपने प्लाट से घर को चले थे और सीधा अपने घर पर पहुचें ।

प्लाट से घर के रास्ते में उनकी सरपंच पति से ना कोई मुलाकात हुई और ना ही कोई झगड़ा हुआ। इसके लिए सीसीटीवी की फुटेज भी शिकायत पत्र के साथ लगाई गई है। सीसीटीवी फुटेज में भी ये सब साफ नजर आ रहा है। तकदीर सिंह ने अपनी शिकायत में झूठे आरोपों से बचाव रखने के साथ झूठी शिकायत देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static