खालिस्तान की मांग करने वालों के खिलाफ रोष प्रदर्शन, डिप्टी कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 01:51 PM (IST)

अंबाला(अमन): अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति ने आज अम्बाला में खालिस्तान की मांग करने वालों के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए एक विशाल जुलूस निकाला । इस प्रदर्शन का नेतृत्व जगत गुरु पंचानंद गिरी जी महाराज ने किया । अम्बाला सदर के विभिन्न बाज़ारो से गुजरने के बाद प्रदर्शनकारी अम्बाला शहर के जय श्री राम के गगनभेदी नारो के बीच प्रदर्शनकारियों ने बाद में अम्बाला के डिप्टी कमिश्नर को अपनी मांगों को ले कर एक ज्ञापन भी देंगे।
बता दें कि खालिस्तान समर्थक पन्नू ने पंजाब और हरियाणा को धमकी दी थी कि सभी ज़िला के डी.सी कार्यालओ पर खालिस्तान का झण्डा फहराया जाएगा । इस धमकी के बाद पूरी तरह से अलर्ट जाती कर दिया । संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी।उधर इस धमकी से गुस्साए शिव सेना और हिन्दू सुरक्षा समिति भी विरोध जाहिर करने के लिए लामबद्ध हो गए ।
अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति ने आज जगतगुरु पंचानंद गिरी के नेतृत्व में अपना रोष जाहिर किया । पंचानंद गिरी ने साफ लफ्जो में ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी करवाई करने की मांग की ।