डेरा प्रेमियों की मुहिम लाई रंग, मजदूरों के 35 बच्चों को दिलाई शिक्षा (VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 06:20 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेन्द्र मेहता): ईंट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूर परिवारों के वे बच्चे जो शिक्षा से वंचित हैं, उनको शिक्षित करने की मुहिम डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी पिछले कई वर्षों से चलाते आ रही हैं। यही मुहिम अब सार्थक होती नजर आ रही है। इस मुहिम के तहत डेरा अनुयायी अब तक 35 बच्चों का अच्छे स्कूलों में एडमिशन करवा चुके हैं। इसके साथ ही इन बच्चों को समय-समय पर डेरा अनुयायियों द्वारा बच्चों को शिक्षण सामग्री भी भेंट की जाती है। 

वीरवार को डेरा अनुयायियों द्वारा जुब्बल के प्राइमरी स्कूल में इन बच्चों को शिक्षण समग्री भेंट की गई। डेरा अनुयायी केसर सिंह ने बताया कि उनका प्रयास है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जिसके दम पर कोई भी व्यक्ति आगे बढ़ सकता है। वहीं डेरा अनुयायियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए स्कूल के मुख्याध्यापक परमपाल ने कहा की शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए संस्था ने बेहतरीन कार्य किया है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static