थैलेसीमिया मरीजों की मदद के लिए आगे आए डेरा के वालियंटर्स, 50 से अधिक यूनिट रक्त किया दान

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 04:23 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : कोरोना संकट के बीच समाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा हर क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया जा रहा है। आज इसी कड़ी में डेरा सच्चा सौदा के वालियंटर्स ने थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों की मदद के लिए ब्लड बैंक में 50 से अधिक यूनिट रक्तदान किया।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया ने सभी रक्तदाताओं का बैज लगाकर हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर डॉ दहिया ने कहा की जिला में 75 के करीब थेल्सीमिया के मरीज है, जिन्हें दुसरों के रक्त की आवश्यकता पड़ती है। इसके अलावा अन्य मरीजों को भी रक्त की जरूरत पड़ती रहती है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब लॉकडाउन को लेकर हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं ऐसे में आगे आकर मानवता के लिए सेवा करना सराहनीय हैं। वहीं डेरा के एक वालियंटर्स चमन लाल गुप्ता ने कहा कि जहाँ भी रक्त की जरूरत पड़ती है उनकी संस्था द्वारा हमेशा आगे आकर रक्त की पूर्ति की जाती है। कोरोना के इस दौर में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का यह प्रयास जहां काबिले तारीफ़ है। वहीं इनके इस प्रयास से सभी को मानवता की सेवा की प्रेरणा भी मिल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static