मंत्री देवेंद्र बबली ने टोहाना तहसील व नगर परिषद का किया औचक निरीक्षण, नहीं मिले तहसीलदार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 07:38 PM (IST)
टोहाना(सुशील सिंगला): हरियाणा सरकार जनता की सहुलियत के लिए तमाम प्रयास कर रही है। सरकार व प्रशासन को जनता के लिए फ्रेंडली बनाने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं जन संवाद कर रहे हैं, लेकिन सरकारी दफ्तरों की जमीनी हकीकत कुछ और ही है। वहीं इस कड़ी में हरियाणा सरकार में मंत्री देवेंद्र बबले सरकारी दफ्तरों की असलियत जानने के लिए तहसील कार्यालय व नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान तहसील कार्यालय से स्वयं तहसीलदार ही गायब मिले। इसके बाद मंत्री देवेंद्र बबली ने अधिकारियों का हाजिरी रजिस्टर चेक किया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों की आम लोगों की उन्होंने समस्याएं सुनी। निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात कह के चले गए। अब देखने वाली बात होगी की क्या मंत्री बबली के निरीक्षण के बाद जमीनी हकीकत में कुछ परिवर्तन होता है या नहीं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)