झज्जर के DIG कोरोना संक्रमित, परिवार सहित पूरे स्टाफ का हुआ कोरोना टेस्ट

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 12:17 PM (IST)

झज्जर(प्रवीण धनखड़): झज्जर के डीआईजी अशोक कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए। डीआईजी के बाकी परिवार व स्टाफ के भी कोरोना सेम्पल लिए गए थे लेकिन गनीमत यह रही कि इनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला। डीआईजी अशोक कुमार के कोरोनावायरस संक्रमित मिलने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है।  शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट में झज्जर के डीआईजी अशोक कुमार के साथ साथ जिलेभर से 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए  हैं वहीं कल 12 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौटे हैं।  जिले भर में अब तक कुल 1176 लोग करोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 1021 लोग करोना को मात देकर अपने घरों को लौट चुके हैं वहीं झज्जर जिले में अब तक कोरोना की वजह से 17 लोगों की मौत भी हो चुकी है। फिलहाल जिले भर में कुल 138 कोरोना एक्टिव केस बचे हैं।

बता दें कि झज्जर जिले में बहादुरगढ़ शहर अब भी कोरोनावायरस का हॉट स्पॉट बना हुआ है। ज्यादातर मामले अब तक सिर्फ बहादुरगढ़ में ही मिले हैं। जिले भर के अधिकारी कोरोना से बचाव के लिए एहतियातन तौर पर पूरी तरह से सतर्क रहते हैं। लेकिन इस प्रकार जिले के आला पुलिस अधिकारी के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद स्थानीय लोग भी इस बीमारी को लेकर अब और भी ज्यादा संजीदा हो गए हैं। कोरोना को हराने के लिए अभी लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा और फेस मास्क के साथ-साथ हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग भी जरूरी है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static