जहर देकर कुत्ते की हत्या करने वाले को कोर्ट ने भेजा जेल, दूसरा अभी भी फरार(VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Sep 03, 2022 - 09:49 PM (IST)

कैथल(जयपाल): बिना किसी वजह के एक कुत्ते की बेरहम हत्या करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा आरोपी अभी फरार है और पुलिस ने उसे भी जल्द ही पकड़ने का दावा किया है। दरअसल एक व्यक्ति ने गली के एक आवारा कुत्ते की हत्या करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ शहर की अनाज मंडी की पुलिस चौकी में मामला शिकायत देकर मामला दर्ज कराया था।

 

मोहल्ले के एक व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज हुई थी एफआईआर

 

शक्ति नगर निवासी राजेंद्र ने बताया कि उनकी गली में एक बेजुबान प्यारा सा कुत्ता रहता था। अक्सर गली में बच्चे तथा बडे इस कुत्ते के साथ खेलते थे। सभी गली व मोहल्ला वासी उस कुत्ते से बहुत प्यार करते थे। लेकिन शरारती किस्म के दो व्यक्तियों ने बिना किसी वजह से उस बेजुबान कुत्ते को मार दिया। इस संदर्भ में शिकायतकर्ता राजेंद्र चहल ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

 

मासूम को जहर देकर डंडे से पीटकर की गई थी हत्या

 

कैथल अनाज मंडी चौकी के हेड कांस्टेबल अमरजीत ने बताया कि बेजुबान कुत्ते की क्रूरता से हत्या करने के मामले में आरोपी राकेश उर्फ केशा निवासी शक्ति नगर कैथल को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं निक्का नामक आरोपी निक्का अभी फरार है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने बेजुबान कुत्ते को जहर देकर व लकड़ी के बिंडे से वार कर बडी करुरता के साथ उसकी हत्या की थी। जांच में शिकायतकर्ता के आरोपों को सही पाया गया एक आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static