गौशाला के नजदीक ही गाय को नोच रहे कुत्ते, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 11:31 AM (IST)

टोहाना(सुशील सिंगला): सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गौधन को कुछ आवारा कुत्ते उसका मांच नोंच-नोंच कर खा रहे हैं। यह घटना गौशाला के एकदम नजदीक की घटित बताई जा रही है। बताया गया कि यह वीडियो हरियाणा के फतेहाबाद जिले के कस्बा टोहाना का है। वहीं गौधन की इस दुर्दशा पर वीडियो में काफी रोष जताया जा रहा है। इस पूरे वाकये का जिम्मेवार गौशाला का बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के साथ एक मैसेज भी दिया जा रहा है कि सरकार ऐसी गौशालाओं को कोई भी ग्रांट सहायता न दे और उनके द्वारा कब्जा सरकारी जमीन से तुरंत खाली करवाना चाहिए और इनमें अन्य कोई कमरा निर्माण होता है तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ विभागीय व कानूनी कार्यवाही करवाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static