कुत्ते नोंच रहे थे 7 माह का भ्रूण, समय से पहले ही डिलीवरी का है संदेह
punjabkesari.in Friday, Jun 25, 2021 - 09:29 AM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो) : डीएलएफ फेज-1 के एक खाली प्लॉट में सात महीने के भ्रूण को कुत्तों ने नोंच लिया। पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने जब यह नजारा देखा तो उसने कुत्तों को भगाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भ्रूण कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से वेस्ट बंगाल निवासी साजन ने बताया कि वह परिवार समेत डीएलएफ फेज-1 में किराए पर रहते हैं। उनके घर के पास ही खाली प्लॉट है। बुधवार को वह अपने कुत्ते को घुमाने के लिए घर से बाहर निकले थे तो प्लॉट से बदबू आ रही थी। उसने वहां मौके पर जाकर देखा तो कुत्ते एक भ्रूण को नोंच रहे थे। इस पर उन्होंने कुत्तों को भगाकर इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि पास ही झुग्गी बस्ती है। ऐसे में यह संदेह है कि किसी गर्भवती की समय से पहले डिलीवरी हो गई हो और बच्चा जन्म लेते ही मृत हो गया हो। ऐसे में वह शव को यहां खाली प्लॉट में दबा गए हों। पुलिस का कहना है कि आसपास के अस्पतालों से जानकारी ली जा रही है। मामले की छानबीन के बाद ही कुछ इसके बारे में पता चल सकता कि वह भ्रूण कहां से आया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)