झुग्गियों में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा होने से टला

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 03:54 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): बल्लभगढ़ में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने टल गया। हादसा उस वक्त हुआ जब बिजली के तारों के आपस में टकराने से तारों से निकली चिंगारी झुग्गियों जा लगी जिसके कारण झुग्गियों देखते ही देखते भीषण आग लग गई। आपको बता दें कि आग जहां लगी वहां से मात्र 50 मीटर के दूरी पर गैस का गोदाम भी था। अगर आग की लपटें गोदाम तक पहुंच जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि दोनों झुगियो को जला कर राख कर दिया।

PunjabKesari, dreadful, slum, major, accident

आस पास के लोगों ने बताया की आग लगी तो झुग्गी में एक सात साल की बच्ची सो रही थी जैसे ही बिजली की तारों की आपस मे टकराने से आवाज आई बच्ची वहां से उठ कर बाहर निकल गयी जिससे बच्ची की जान भी बच गयी। आग बुझाने आये CISF से टीम इंचार्ज बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनके इलाके में झुग्गियों में आग लग गयी है। वह तुरंत अपने टीम के साथ आये और आग पर काबू पाया। टीम इंचार्ज ने बताया कि आग लगने से झुगी का सारा सामान जल गया है।

PunjabKesari, dreadful, slum, major, accident


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static