बड़ा हादसा: दोस्तों के साथ स्विमिंग पुल में नहाने गए युवक की डूबने से मौत
punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2022 - 07:20 PM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले के सेक्टर-25 स्थित जिमखाना क्लब के स्विमिंग पुल में रविवार यानि आज बड़ा हादसा हो गया जहां नहाते समय युवक स्विमिंग पुल में डूब गया। जबकि उसके बाद उसके दोस्तों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों व दोस्तों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मृतक के भाई रमन ने बताया कि वह वार्ड-2 नूरवाला का रहने वाला है। आज सुबह उसका भाई अमन अपने दोस्तों के साथ जिमखाना क्लब के स्विमिंग पूल में नहाने गया था। कुछ देर बाद दोस्तों ने घर पर फोन कर बताया कि अमन पानी में डूब गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अमन बड़ी देर से बोल रहा था कि चक्कर आ रहा है जिसे पानी के बाहर निकाल कर बैठा दिया था। वह फिर से नहाने के लिए पानी में उतर आया था। उसे फिर चक्कर आए और पानी में डूब गया। दोस्तों ने उसे तुरंत ही निकाल लिया था। उसके पेट से पानी भी निकाला था, लेकिन उसकी मौत हो गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)