नशे में चूर युवक ने अपने ही घर को किया आग के हवाले, पिता के पैसे न देने पर हुआ था गुस्सा
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 12:31 PM (IST)

फतेहाबाद : गांव हिजरावां कलां में एक नशेडी किस्म के युवक ने अपने ही मकान में आग लगा दी। आग से घरेलू सामान जल कर राख हो गया। पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत पर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 436 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में हिजरावां कलां निवासी पम्मा सिंह ने बताया कि उसका लड़का नशे का आदि है। बीते दिन उसके बेटे ने उससे रुपए मांगे थे, लेकिन उसने नहीं दिए। जिस पर लड़के ने तैश में आकर मकान को अंदर से बंद किया और कमरे में आग लगा दी जिससे कमरे में पड़े बिस्तरे, कूलर, टीवी आदि घरेलू सामान जल कर राख हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।