सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए थे रेस्टोरेंट व दुकानें, डीटीपी ने की सील

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2024 - 06:07 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): वर्षों से सरकारी जमीन पर कब्जा कर बैठे लोगों को आज जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) की टीम ने हटाते हुए सीलिंग अभियान चलाया। कोर्ट के आदेश के बाद आज यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन भारी पुलिसबल के कारण लोगों का विरोध न चल सका।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

डीटीपी मनीष यादव ने बताया कि सेक्टर-17-18 डिवाइडिंग रोड पर विभाग की करीब 3.82 एकड़ जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर दुकान, होटल, गैराज, मिठाई की दुकान बनाई हुई थी। जिन्हें आज सील किया गया है। उन्होंने बताया कि इस जमीन पर कई हिस्सों में कोर्ट केस थे जिसके कारण जमीन पर स्टे लगा हुआ था। अब स्टे हटने के बाद कोर्ट के आदेश पर जमीन को खाली कराने का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। पिछले दिनों भी यहां जमीन को खाली कराने के लिए कुछ दुकानें सील की गई थी। 

 

आज भी यहां छह दुकानें जिसमें बसंत ढाबा, बीकानेर स्वीट्स, अग्रवाल स्वीट्स, जाफरी ऑटो ग्लास, सनराइज ट्रेडर्स (ई रिक्शा शॉप) व लक्की दा ढाबा को सील किया गया है। कार्रवाई के दौरान एटीपी दिनेश सिंह को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। कार्रवाई के दौरान जेई राजन, पारसमणी, प्रशांत व फील्ड टेकनीशियन पंकज सहित भारी पुलिसबल मौजूद रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static