अधिवक्ता की गाड़ी पर डम्पर चढ़ाने का प्रयास
punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 08:01 PM (IST)

तावडू, (ब्यूरो): तावडू उपमंडल के ग्राम भाजलाका के समीप 1 अधिवक्ता की गाड़ी पर डम्पर चढ़ा कर जान से मारने का प्रयास का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार मुबारिक पुत्र जमील निवासी भाजलाका ने सदर थाने में दी शिकायत में कहा कि वह सत्र न्यायालय नूंह में वकालत करता है। 4 फरवरी की सांय वह अपने साथी हासम व वसीम के साथ तावडू से अपने गांव भाजलाका कार से जा रहा था।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
अचानक 1 डम्पर चालक ने कार पर चढ़ाने का प्रयास किया। उन्होंने डंपर का पीछा कर सिलखों गांव के बीच सडक़ पर रुकवाया। जहां डम्पर चालक ने अपने साथियों को पहले ही फोन करके बुलाया हुआ था। उन्होंने मुबारिक व उसके साथियों को जबरन गाड़ी से उतार लिया और लाठी डंडों से जमकर मारपीट करते हुए तीनों को 1 दुकान में बंद कर दिया। वहीं मुबाकिर की जेब से 1720 रूपये निकाल कर भाग निकले। साथ ही मेरी आईडी व कार्ड इत्यादि भी जबरन छीन ले गए। इसी दौरान लियाकत पुत्र उमरा ने देशी कट्टा लगा कर वसीम के हाथ में बंधी घड़ी छीन ली व उसकी जेब में रखे 530 रूपए भी छीन लिए व हासिम से 740 रूपए छीन लिए। मुबारिक के बयान पर पुलिस ने 4 दर्जन के करीब व्यक्तियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।