मानेसर भूमि अधिग्रहण मामला, ई.डी. ने दिल्ली, हरियाणा में मारे छापे

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 09:12 AM (IST)

गुड़गांव/मानेसर:गुरुग्राम के मानेसर में भूमि अधिग्रहण में कथित अनियमितताओं से संबंधित धनशोधन मामले की जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) ने दिल्ली और हरियाणा में करीब 10 स्थानों पर छापेमारी की। इस मामले में किसानों और भूमि मालिकों को लगभग 1500 करोड़ रुपए की चपत लगाई गई थी। जिन लोगों के परिसरों की तलाशी ली गई उनमें आई.ए.एस. अधिकारी, हरियाणा सरकार के अधिकारी और बिल्डर शामिल हैं। 

ई.डी. ने पिछले वर्ष सितम्बर माह में धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम आरोपी के तौर पर शामिल है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सी.बी.आई.) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ई.डी. ने हुड्डा के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की। आरोप के मुताबिक हरियाणा सरकार के कुछ अज्ञात अधिकारियों ने निजी बिल्डरों के साथ मिलीभगत और साजिश करके वर्ष 2004 से वर्ष 2007 के बीच गुरुग्राम जिले के मानेसर, नौरंगपुर और लखनौला गांवों में लगभग 400 एकड़ भूमि बेहद मामूली कीमतों पर खरीदी थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static