हरियाणा: शिक्षा विभाग ने दोबारा जारी किए छुट्टियों के आदेश, अब इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2019 - 05:48 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): प्रदेश में लगातार बढ़ती ठंड को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा शिक्षा विभाग ने रविवार को आदेश जारी किया कि 30 और 31 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे। लेकिन शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टी को लेकर दोबारा आदेश जारी कर दिए हैं, जिसमें बताया गया है कि अब स्कूल 1 जनवरी को खुलने के बजाय 16 जनवरी को खुलेंगे। शिक्षा विभाग ने 15 जनवरी की छुट्टी घोषित कर दी है।

PunjabKesari, Haryana

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में बढ़ती सर्दी को लेकर हरियाणा सरकार बच्चों की सेहत को लेकर यह फैसला लिया है। हरियाणा में कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के आसपास पहुंच गया है और दिन का तापमान भी अधिकतर जगहों पर 10-13 डिग्री सेल्सियस के बीच है। मौसम विभाग ने कहा है कि हरियाणा और पंजाब में अगले कुछ दिनों में कंपकंपाती ठंड का असर जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static