आरोपों से आहत बुजुर्ग ने जहर खाकर की आत्महत्या, बच्चे के साथ कुकर्म करने का लगाया था आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 07:45 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले के गांव उग्रखेड़ी में 70 साल के बुजुर्ग द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। परिजनों के मुताबिक बुजुर्ग सुबे सिंह ने इसलिए आत्महत्या की क्योंकि उस पर गांव के ही एक परिवार ने नाबालिक बच्चे के साथ कुकर्म करने का आरोप लगाया था जिससे आहत होकर बुजुर्ग ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इतना ही नहीं परिजनों ने बताया कि उनकी गैरमौजूदगी में पुलिस बुजुर्ग को पुलिस थाने ले गई और बुजुर्ग को प्रताड़ित किया।

परिजनों ने बताया कि पुलिस ने न तो बच्चे का मेडिकल करवाया और ना ही बुजुर्ग का मेडिकल करवाया। जबकि पुलिस ने बुजुर्ग को थाने में ले जाकर बुरी तरह से प्रताड़ित किया। परिजनों ने बताया कि आरोपी पक्ष का एक सदस्य हरियाणा पुलिस में तैनात है जो पुलिस के साथ मिलीभगत करके उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई करवा रहा है। वहीं कोई भी सुसाइड नोट सामने नहीं आया, लेकिन मरने से पहले बुजुर्ग की एक वीडियो जरूर सामने आई है जिसमें बुजुर्ग सभी आरोपों को झूठा बता रहा हैं और पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा हैं। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली से खफा ग्रामीणों ने बुजुर्ग का शव लेने से इनकार कर दिया और एसपी आवास पर जाकर हंगामा किया। जहां डीएसपी के आश्वासन के बाद परिवार के लोग बुजुर्ग का शव लेकर चले गए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static