ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत, 5 बच्चों का पिता था मृतक
punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 02:18 PM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले के समालखा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी सवार को कुचल दिया। घायल बुजुर्ग को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोपी मौके से भाग गया है। मृतक पांच बच्चों का पिता था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी है।
शिकायतकर्ता प्रवीन ने बताया कि वह गांव मनाना समालखा का रहने वाला है। उसकी मनाना फाटक के पास हार्डवेयर की दुकान है। वह दुकान को बंद कर स्कूटी पर सवार होकर गांव की तरफ जा रहा था। जब वह जयभारत फैक्ट्री के सामने पहुंचा तो वहां ट्रैक्टर ट्रॉली चालक तेज गति, लापरवाही और गफलत से चलाता हुआ आया। जिसने समालखा की तरफ से आ रहे एक स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिस दौरान उसने देखा कि स्कूटी सवार उसका ताऊ जगदीश राठी था। उसने फोन कर अपने ताऊ के बेटे संदीप को मौके पर बुलाया। एंबुलेंस की मदद से ताऊ को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)