करंट लगने से हुई बिजली कर्मचारी की मौत, जेई और फोरमैन पर लगे लापरवाही के आरोप

punjabkesari.in Friday, Sep 09, 2022 - 04:17 PM (IST)

सोहना(सतीश): शहर में एक बिजली कर्मचारी टूटे हुए तार को जोड़ रहा था। लेकिन बिजली की सप्लाई बंद नहीं की गई थी। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत गई। वहीं परिजनों ने बिजली विभाग के जेई और फोरमैन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही कर्मचारी की मौत का जिम्मेदार भी ठहराया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों की शिकायत के आधार पर जेई और फोरमैन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

बिजली कर्मचारी के पिता ने बताया कि जेई और फोरमैन ने बिना परमिट लिए ही उसे बिजली की लाइन का तार जोड़ने के लिए भेज दिया और तार में करंट होने की वजह से कर्मचारी को बिजले के तार ने अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौत हो गई। वहीं इस मामले में बिजली विभाग के कर्मचारी यूनियन के प्रधान ने बताया कि जैसे ही बिजली कर्मचारी के करंट लगने की सूचना मिली तो उसे तुरंत सोहना के वरदान हॉस्पिटल ले जाया गया। जिसके बाद उसे गुरूग्राम के मेडिसिटी हसपताल ले जाया गया। लेकिन कर्मचारी की जान नहीं बच सका। इस मामले में पुलिस मृतक कुलदीप के परिजनों के बयानों पर आगामी कार्रवाई कर रही है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static