हरियाणा शिक्षा विभाग की अच्छी पहल, भारी भरकम होम वर्क के बजाय एक्सपीरियंस लर्निंग पर दिया जाएगा जोर

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 09:10 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) : गर्मियों की छुट्टियों में नई शिक्षा नीति के तहत हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से एक अच्छी पहल  की गई है। जिसमें सरकारी स्कूलों में प्राइमरी क्लास के बच्चों को भारी भरकम होमवर्क ना देकर एक्सपीरियंस लर्निंग पर जोर दिया जाएगा।  छुट्टियों में की जाने वाली गतिविधियों को 4 सेक्शन में बांटा गया है। जिसमें पारंपरिक खेलों से लेकर मौसमी खेती, रसोई के वस्तुओं की जानकारी दी बच्चों को दी जाएगी। इस दौरान बच्चे एक दिन का मोबाइल फोन से व्रत रखेंगे और परिवार के सदस्यों के 10 मोबाइल नंबर भी याद करेंगे।

इसी पर आज प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि यह बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार  सिखाने के लिए एक अच्छा प्रयास है।  इन प्रयासों से दादा ,दादी नाना, नानी और अपने बड़े बुजुर्गों के साथ समय बिताने का मौका भी मिलेगा। 

क्योंकि आजकल बच्चों का ज्यादा समय फोन पर ही गुजरता है।  साथ ही साथ बच्चों को कुदरत और वातावरण के प्रति रुझान बढ़ाने का भी प्रयास है। मंत्री गुर्जर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि शब्दों के ज्ञान के साथ-साथ अध्यात्मिक ज्ञान भी बच्चों को सिखाया जाए ।

वहीं संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर हो रही राजनीति पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि विरोध करना बिल्कुल गलत है।  सदन का नेता प्रधानमंत्री हैं तो सदन का नेता ही उस बिल्डिंग का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इस तरह की कोई भी बात किसी को नहीं करनी चाहिए। कुछ पार्टियों ने हर चीज का विरोध करने की जिम्मेदारी ले रखी है।

             (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static