सोनीपत में पूर्व सरपंच के हत्यारे गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़, पैर में लगी गोली

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 01:23 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां एंटी गैंगस्टर यूनिट व गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। गांव फिरोजपुर बांगर से गांव जटोला वाले रास्ते पर देर रात मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ पूर्व सरपंच सुनील की हत्या करने वाले गैंगस्टर के बीच हुई है। इस मुठभेड़ में गैंगस्टर कर्ण के पैर में गोली लगी है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने गैंगस्टर के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए है। सोनीपत पुलिस थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। 

PunjabKesari

बता दें कि ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया के गांव नाहरी में पूर्व सरपंच सुनील को अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था। बताया जा रहा था कि सुनील की चुनावी रंजिश के चलते हत्या की थी। सुनील की गांव के रहने वाले कर्ण और उसके परिवार के साथ चुनावी रंजिश चली आ रही थी, जिसको लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई थी और कर्ण और उसके साथियों ने करीब 10 दिन पहले सुनील की उसके घर के बाहर गोलियों से भून कर बेरहमी से हत्या कर दी थी। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई थी और अब आखिर पुलिस ने गैंगस्टर कर्ण को काबू कर लिया। हत्याकांड़ के बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था और मामले की गंभीरता से जांच की शुरू कर दी थी। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static