पानीपत में पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, एक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 10:49 PM (IST)

पानीपत: जिले के समालखा कस्बे में शुक्रवार की रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बता दें कि बदमाश बिना नंबर प्लेट की सिल्वर गाड़ी में सवार थे। इस दौरान सीआईए की पुलिस टीम उनका पीछा कर रही थी। जैसे ही बदमाश डोढपुर मोड़ से नरायणा रोड पर पहुंचे तो उन्होंने अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस पर फायरिंग की। जिसके बाद सीआईए उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उनका फायरिंग जारी रहा। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की,जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत काबू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां एक बदमाश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे का हालत नाजुक होने के चलते पीजीआई रेफर कर दिया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)