फरीदाबाद में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: 1 बदमाश एनकाउंटर में ढेर...2 साथी गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 04:22 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद जिले में शनिवार रात गांव पावटा में कार सवार तीन बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। एक बदमाश के पेट में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। बदमाश की पहचान बबलू उर्फ बलविंदर निवासी गांव पावटा के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं, जिसकी सूचना के बाद क्राइम ब्रांच 48 की टीम बदमाशों के पीछे लगी। टीम का मुकाबला बदमाशों से शेरकारी गांव के पास हुआ, जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को रोकने का इशारा किया। लेकिन बदमाश क्राइम ब्रांच की टीम पर फायरिंग करते हुए गांव पावटा की तरफ गाड़ी लेकर भागने लगे। टीम आरोपी का पीछा करते हुए पावटा गांव जा पहुंची। आरोपी पावटा गांव में कार छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पैर पर गोली चलाई, लेकिन मृतक बबलू नीचे बैठ गया, जिसके चलते उसके पेट में गोली लगी। वहीं, क्राइम ब्रांच की टीम ने घटना के समय बबलू के दो साथियों अरविंद और अनूप उर्फ छलिया को काबू कर लिया। मौके से वारदात में प्रयोग हथियार बरामद कर लिया है।
बता दें कि अनूप उर्फ छलिया डबुआ इलाके का रहने वाला है, जिसके खिलाफ हत्या वा अन्य कई धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। आरोपी अरविंद समयपुर इलाके के रहने वाला है, जिसके खिलाफ एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)