23वीं मंजिल से कूदकर इंजीनियर ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 09:28 AM (IST)

गुड़गांव:23वीं मंजिल से कूदकर आई.आई.टी. से पास एक युवा इंजीनियर ने देर रात आत्महत्या कर ली। उक्त घटना गोल्फ कोर्स रोड स्थित पॉश सोसायटी मंगोलियाज की है। बताया जा रहा है कि वह पेपर देने के लिए रिश्तेदार के घर आया था व काफी डिप्रैशन में चल रहा था। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मूलरूप से राजस्थान के शहर श्रीगंगानगर के जवाहर नगर निवासी अंकित वधवा (26) रविवार को ही मंगोलियाज सोसायटी के टावर नंबर-5 में अपने ताया के पास आया था। वह यहां ग्रैजुएट मैनेजमैंट टैस्ट, जे. मेट की परीक्षा देने आया था। पुलिस जांच में पता चला कि अंकित डिप्रैशन में चल रहा था। घटना देर रात करीब 2 बजे की है जब उसने 23वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।

बताया जा रहा है कि वह फ्लैट की बालकॉनी में काफी देर तक टहलता रहा और बाद में उसने छलांग लगा दी। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। गार्ड ने यह देख लोगों को व पुलिस को सूचना दी। सुशांत लोक थाना प्रभारी गौरव फौगाट ने बताया कि अंकित आई.आई.टी. कानपुर से पास आऊट था। इसके बाद अंकित ने मुम्बई के जे.पी. मार्गन बैंक में 2 साल से ज्यादा काम किया था। यहां वो एम.बी.ए. का पेपर देने आया था। बताया जा रहा है कि अंकित को मशहूर लोगों की बायोग्राफी पढऩे का शौक था। वह उनके तरह ही बनना चाहता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static