पुलिस ERV ने निगल ली मासूम की जान, घायलों को अस्पताल पहुंचाने की जगह मौके से भागे आरोपी पुलिसकर्मी (VIDEO)
punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 10:50 AM (IST)
गुड़गांव (पवन) : सेवा सुरक्षा सहयोग का दावा करने वाली गुड़गांव पुलिस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस की इमरजेंसी रेस्पांस व्हीकल यानी ईआरवी ने एक हंसते खेलते परिवार में मातम मचा दिया। फरीदाबाद से गुड़गांव में गलत दिशा में आ रही ईआरवी गाड़ी ने तेज रफ्तार से आते हुए एक स्विफ्ट गाड़ी को टक्कर मार दी जिसमें पांच महीने की बच्ची की मौत हो गई जबकि कार सवार दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए है। इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों की क्रूरता इस कदर देखने को मिली कि वह घायलों को मौके पर ही छोड़कर भाग गए। यहां से गुजर रहे लोगों ने जब यह घटना देखी तो वह मौके पर रुक गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
दरअसल दिल्ली खेड़ा खुर्द के रहने वाले विश्वजीत ने बताया कि उनकी पत्नी काजल, सास बबीता, साला रिंकू, रिंकू का बेटा प्रियांक और विश्वजीत का बेटा अवी व छह माह की बेटी सावी दिल्ली से फरीदाबाद जा रहे थे। गाड़ी को रिंकू चला रहा था। रविवार सुबह करीब सवा 11 बजे जब उनकी स्विफ्ट गाड़ी गुड़गांव फरीदाबाद रोड पर घाटा ट्रैफिक सिग्नल के पास पहुंची तो गलत दिशा में आ रही पुलिस ईआरवी वैन ने उनकी गाड़ी को सीधे टक्कर मार दी। इस घटना में सावी की मौत हो गई जबकि अन्य सभी को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अष्टमी के दिन होती है मां महागौरी की पूजा, कुछ ऐसा है देवी-दुर्गा का अष्टम स्वरुप

Chaiti Chhath Puja 2023: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ 4 दिवसीय महापर्व संपन्न, गंगा घाट पर उमड़ा जनसैलाब

अष्टमी पर कर लें ये छोटे से उपाय, मां दुर्गा की बनी रहेगी परिवार पर कृपा

क्या नवरात्रि में आपके सपने में भी आ रही है ये चीजें तो समझ जाएं बदलने वाली है किस्मत