ब्रांडेड हार्पिक खरीदने से पहले हो जाएं सावधान, पढ़े पूरी खबर

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2017 - 04:53 PM (IST)

फरीदाबाद(देवेंद्र कौशिक): अगर आप भी ब्रांडेड हार्पिक उपयोग करते हैं तो सावधान हो जाअो। बोतल पर लगे लेवल को न देखकर उसके अंदर भरे पदार्थ को देखो कहीं वो नकली तो नहीं है। फरीदाबाद सैक्टर 30 क्राईम ब्रांच सतेंद्र की पुलिस टीम ने ऐसी ही नकली हार्पिक बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड किया है।
PunjabKesari
पुलिस ने एनआईटी क्षेत्र के नवादा भांकरी गांव में नकली हार्पिक बनाने वाली कंपनी चलाने वाले प्रदीप को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 15 पेटी नकली हार्पिक जिसमें करीब 350 हार्पिक की बोतलें हैं और इसमें उपयोग किए जाने वाले ब्रांडेड लेवल व सील को भी बरामद किया है। आरोपी पिछले कई महीनों से नकली हार्पिक बनाकर बाजारों में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहा था। इसकी खुद एक कैमिकल बनाने की फैक्ट्री भी है जिसमें यह नकली हार्पिक तैयार करता था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static