पतंजलि के नाम पर चल रहा था नकली घी का कारोबार, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jan 09, 2022 - 12:25 PM (IST)

नारनौल (योगेंद्र ); नामी-गिरामी कंपनियों के नाम से उनका नकली माल बेचने का कारोबार जिले में लगातार फल-फूल रहा है। इसी कड़ी में आज पतंजलि कंपनी का नकली घी कारोबार करने के एक मामले का पर्दाफाश हुआ है। मयंक बहुगुणा ने नारनौल सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क हरिद्वार में काम करता है। 

कंपनी के पास टे्रडमार्क एवं कॉपी राइट का रजिस्ट्रेशन भी है। मयंक नेबताया कि कुछ दिन पूर्व शिकायत मिली थी कि उनकी कंपनी के नाम से नकली घी नारनौल जिले में बेचा जा रहा है। इस पर कंपनी ने होलसेलर पर निगरानी की और आज घी चैक किया तो वह नकली निकला। होलसेलर की फर्म एसवीएपी ग्रीन एलर्जी है जिसे मुकेश कुमार संचालित करता है। निजामपुर रोड स्थित इस इस फर्म पर पतंजलि कंपनी के नाम के घी के डिब्बे निकली मिले। इस शिकायत पर पुलिस ने होलसेलर के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही वह इस काले कारोबार के पीछे शामिल लोगों की भूमिका की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Related News

static