फर्जी तरीके से आर.टी.जी.एस. अपने खाते में करवाकर निकाल लिए 4,51,388 रुपए

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 11:20 AM (IST)

भिवानी (वजीर): नई अनाजमंडी स्थित एस.बी.आई. की ब्रांच में 2 उपभोक्ताओं द्वारा आर.टी.जी.एस. के जरिए लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मामला बैंक प्रबंधक के संज्ञान में आया तो उन्होंने मामले की अपने स्तर पर गहनता से जांच कर इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने बैंक प्रबंधक की शिकायत अचिना निवासी पुष्कर व बलियाली निवासी दीपक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। 

क्या था मामला
पुलिस को दी शिकायत में अनाजमंडी स्थित एस.बी.आई. ब्रांच प्रबंधक ईश्वर सिंह सांगवान ने बताया कि नई अनाज मंडी उनकी ब्रांच में मैसर्ज मुरलीधर दिनेश कुमार भिवानी के नाम से 1 करंट अकाऊंट है। 7 मई  को  उक्त अकाऊंट के अथोराइज्ड सिगनेटरी विकास कुमार ने 4,51,388 रुपए का चैक वर्धमान कोटन मिल्स पलवान ( उचाना ) के अकाऊंट में आर.टी.जी.एस. के जरिए ट्रांसफर करवाने के लिए बैंक में आवेदन किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static