Faridabad: साइकिल पर जा रहे बच्चे को टैंकर ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत...
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 05:19 PM (IST)
फरीदाबाद : शहर में पानी के टैंकर ने 13 साल के बच्चे को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक बच्चा अपने भाई के साथ साइकिल पर जा रहा था। मृतक बच्चे की पहचान राज के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय मृतक अपने भाई के साथ साइकिल पर जा रहा था तभी साइड से गुजर रहे पानी के टैंकर के टायर के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना फरीदाबाद के डबुआ इलाके की बताई जा रही है। हादसे के समय बच्चे के माता-पिता काम पर गए हुए थे। सूचना मिलने के बाद मां सिविल अस्पताल पहुंची।
टैंकर चालक को लोगों दबोचा
शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की शवगृह में रखवा दिया गया है। इस मामले में लोगों ने पानी के टैंकर ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)