किसान के अकाउंट निकली 1 करोड़ मुआवजे की राशि, बैक कर्मचारियों पर शक की सुई

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2019 - 09:05 PM (IST)

गुरुग्राम(मोहित): साइबर सिटी गुरुग्राम में किसानो के पैसे अब बैंक में भी सुरक्षित नहीं है। ताजे मामले में मोहम्मद पुर झाड़सा के रहने वाले किसान लीलाराम का है जिसने अपने मुआवजे के 1 करोड़ रुपए सेक्टर 10 की एसबीआई बैंक में जमा किए थे  पर उसे यह मालुम ही नहीं था की उनकी यह रकम बैंक से कोई निकाल लेगा। |किसान लीलाराम ने दस साल पहले एसबीआई बैंक में अपना अकाउंट खुलवाया था। उस दौरान कई किसानो की जमीन सरकार दवारा एक्वायर की गई थी और सरकार दवारा किसानो को मुआवजा दिया गया था। वहीं किसान लीलाराम को भी अपनी जमींन का करोड़ो रुपए का मुआवजा मिला था। उन्होंने बताया कि पहले तो बैंक दवारा एटीएम कार्ड बनाया गया और उसके बाद उनका मोबाइल नंबर भी बैंक अकाउंट से बदल दिया गया हालांकि यह सब जब हो रहा था बेचारे किसान लीलाराम को इसकी जानकारी तक नहीं थी।

दरअसल किसान लीलाराम की उम्र लगभग लगभग 60 साल है और किसान लीलाराम ने कभी भी एटीएम कार्ड इस्तेमाल नहीं किया है और बिना साइन किए ही एटीएम कार्ड बैंक दवारा इशू कर दिया गया | आखिर कहा जा सकता है कि इसके पीछे बैंक के अधिकारी व कर्मचारी शामिल है। सभी  किसानो ने इकट्ठा होकर बैंक के मैनेजर को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है और सरकार व् आरबीआई से भी अनुरोध किया है कि किसान के साथ हुई धोखाधड़ी के खिलाफ न्याय दिलवाया जाए ताकि बैंको में रखे किसानो के पैसो के साथ छेड़छाड़ न की जाए |

वहीं बैंक पहुचे किसानो ने एसबीआई बैंक के मैनेजर से मांग की की किसान लीलाराम का सारा पैसा उसके अकाउंट में डाला जाए क्योकि बैंक की मिलीभगत से ही अकाउंट से राशि निकाली गई है | बैंक दवारा एक एटीएम कार्ड नहीं बल्कि आठ एटीएम कार्ड बनाकर किसान के साथ धोखाधड़ी की गई है। इतना ही नहीं और भी ऐसे किसान है जिनके मुआवजे का पैसा इसी बैंक में करोड़ो रुपए जमा है ऐसे में अब उन्हें भी लगता है उनका पैसा अकाउंट में सुरक्षित नहीं। इ 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static