उपलब्धि: किसान की बेटी ने नेट जेआरएफ में पाया 135 वां रैंक, बधाई देने वालों का लगा तांता
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 06:23 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र बाबा) : जुलाना क्षेत्र के बुढ़ा खेड़ा लाठर के किसान रामबीर बल्हरा की बेटी तन्नू ने नेट जेआरएफ में ऑल इंडिया में 135 वां रैंक हासिल किया है जिससे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है।
किसान रामबीर बल्हरा ने बताया कि तन्नू ने नेट जेआरएफ (जुनिसर रिसर्च फैलोशिप) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूरे देश भर में 135 वां रैंक हासिल किया है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। तन्नू ने कहा कि वह असिस्टैंट प्रौफेसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है। तन्नू ने बताया कि वह सुबह 4 बजे से 7 बजे तक कुरूक्षेत्र युनिवर्सिटी में एमएससी की तैयारी करती थी और शाम को 6 से 11 बजे तक जेआरएफ की तैयारी करती थी। तन्नु ने सोशल मीडिया से परहेज किया और केवल परीक्षा की तैयारी पर जोर देते हुए मुकाम हासिल किया। तन्नू ने लाखनमाजरा महिला कॉलेज से बीएससी में 87 प्रतिशत अंक हासिल कर पास की थी और अब कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एमएससी की है। तन्नू की माता एक गृहणी हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां भी परिवार का नाम रोशन कर सकती हैं अगर उनकी परवरिश एक लड़के की तरह की जाए। आज के युग में लड़का लड़की में कोई अंतर नहीं है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)