Haryana Top10 : बेनतीजा रही सरकार और किसानों की बातचीत, किसानों ने जाम किया दिल्ली-चंडीगढ नेशनल हाइवे, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 06:48 AM (IST)

डेस्क : पिपली अनाज मंडी में सोमवार को किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एक महापंचायत की। इस दौरान किसानों से सरकार की बातचीत बेनतीजा रही। किसानों में पंचायत में फैसला किया कि वे दिल्ली-चंडीगढ नेशनल हाईवे जाम करेंगे और वे उसके लिए महापंचायत स्थल से निकल चुके हैं। बता दें कि किसानों ने दिल्ली-चंडीगढ नेशनल हाईवे पर पहुंत कर रोड जाम कर दिया है।
MSP की गारंटी का कानून बनने तक जारी रहेगा आंदोलनः राकेश टिकैत
पीपली में सोमवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है। इस किसान महापंचायत में शामिल होने से पूर्व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का किसानों ने रादौर में फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव की घोषणा हो गई है। WFI का चुनाव 4 जुलाई को होगा। सोमवार को इसका ऐलान फेडेरेशन ने किया।
किसान आंदोलन पर बोले कृषि मंत्री जेपी दलाल, कहा - किसानों के हितों पर कभी आंच नहीं आने देंगे
प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल व उपायुक्त नरेश नरवाल ने गांव बुढेड़ा गांव में ‘हरियाणा उदय’ व आउटरीच कार्यक्रम के तहत जनसंवाद किया और लोगों की समस्याएं सुनी। कृषि मंत्री जेपी ने कहा कि लोगों के घर द्वार पर आकर ही समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
बड़ा हादसा: अज्ञात वाहन में जा घुसी Honda City Car, मौके पर चालक की मौत
नारनौल में नेशनल हाईवे नंबर-148 बीं पर गांव मंढाना के पास होंडा सिटी कार ने अज्ञात वाहन में टक्कर मार दी। इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दूसरा वाहन चालक भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
पद्म अवार्डियों को मिलेगी 10 हजार रुपये मासिक पेंशन, सीएम ने की घोषणा
सीएम मनोहर लाल 2 दिन के करनाल दौरे पर हैं। सोमवार सीएम के करनाल दौरे का दूसरा दिन है। इस दौरान उन्होंने वार्ड नंबर 16 के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
हिसार में SDM को लोहे की रॉड से पीटा, दीवार को लेकर पड़ोसी से हुआ था झगड़ा
हांसी में एसडीएम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हांसी के गांव मसूदपुर में घर के साथ बनी दीवार को लेकर पड़ोसी ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। वह हमले में बेहोश होकर गिर गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।
पुलिस कर्मियों की मिली शिकायत पर सीएम ने लिया एक्शन, एक को किया निलंबित व दो का तबादला
सीएम मनोहर लाल खट्टर इस समय दो दिन के करनाल दौरे पर हैं। इस दौरन भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर 3 पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है। वार्ड 16 में बैठक के दौरान मिली पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने एक एसएचओ को निलंबित करने तथा एक एसचओ व सब इंस्पेटर का तबदला करने के निर्देश दिए हैं।
सरकार ने बकाया बिजली बिलों में किया छूट का ऐलान, सिर्फ इन उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
हरियाणा सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के बकाया बिजली के बिलों में छूट देने का ऐलान किया है। बिजली के बिलों में छूठ देने के लिए सरकार एक प्लान बनाया है।
भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह का बड़ा बयान, BJP हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत करेगी दर्ज
हरियाणा में जजपा-भाजपा गठबंधन की सरगर्मियों के बीच भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने बड़ा बयान दिया है कि गठबंधन से मतलब नहीं है बल्कि भाजपा हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
गाड़ियों पर वीआईपी नंबरों का क्रेज कुछ इस कदर बढ़ा है कि लोग लाखों रुपये खर्च कर इसको खरीद रहे हैं। ऐसा ही सोमवार को फतेहाबाद में एसडीएम ऑफिस में देखने को मिला। जहां वीआईपी नंबर लेने के लिए लोगों ने बोली लगाई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)