किसानों ने टोहाना में रेलवे ट्रैक किया जाम, रेल रोककर किया रोष प्रकट

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 12:07 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : लखीमपुर मामले में गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज देश भर में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों रेल रेल रोको आंदोलन चलाया। जिसका टोहाना इलाके में भी असर देखने को मिला। किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।  

उन्होंने टोहाना रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से पंजाब के लोहिया खास जा रही सुपरफास्ट रेल सरबत दा भला को रोककर रोष जाहिर किया है। किसान मोर्चा के प्रवक्ता ने बताया कि लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दी गई और इस मामले में बीजेपी सरकार राज्य मंत्री को बर्खास्त नहीं कर रही है। इसी मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आंदोलन चलाया जा रहा है उनकी मांग है कि तुरंत राज्य मंत्री को बर्खास्त किया जाए और धारा 120 के तहत उन पर मामला दर्ज किया जाए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static