दिल्ली से वापस लौट रहे किसान, लाल किले पर हुए उपद्रव का ठीकरा दीप सिद्धू व बीजेपी पर फोड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 04:49 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): किसान जिस रफ्तार से ट्रैक्टर मार्च के लिए 26 जनवरी से पहले दिल्ली गए थे, अब वह उसी रफ्तार से वापस लौट रहे हैं। दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाइवे पर दिल्ली से लौटने वाले ट्रैक्टर ट्रॉलियों की कतारें टूटने का नाम नहीं ले रही। हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टरों के साथ अब वापस पंजाब लौट रहे हैं, जिसके चलते अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसानों का भारी जमावड़ा देखने को मिला। 

PunjabKesari, haryana

इसमें ट्रैक्टर ट्रॉलियां ही नहीं बल्कि निजी गाड़ियां और दोपहिया वाहन भी शामिल हैं। वहीं अंबाला वापस लौटे भारतीय किसान यूनियन अंबाला के उप-प्रधान ने कल दिल्ली में लाल किले पर हुए उपद्रव का ठीकरा पंजाबी फिल्म अभिनेता दीप सिद्धू और बीजेपी पर फोड़ा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में माहौल बीजेपी की साजिश के तहत खराब किया गया।

PunjabKesari, haryana

उधर, पुलिस दिल्ली से वापस पंजाब लौट रहे किसानों भी कड़ी नजर बनाए हुए हैं। शंभु बॉर्डर पर पुलिस की तैनाती की गई है। इस बारे उन्होंने बताया कि भारी संख्या में किसान शांतिपूर्वक तरीके वापस पंजाब जा रहे हैं। शंभू बॉर्डर पर किसी तरह से ट्रैफिक व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static