Fatehabad: टोहाना में दूध डेयरी की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान, अज्ञात लोगों पर साजिश का आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 04:33 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर के वार्ड नंबर 23 स्थित इंदिरा कॉलोनी में रविवार देर रात को छिन्दा थिंद दूध डेयरी की दुकान में अचानक आग लग गई। वहां मौके पर पहुंचे लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया था। दुकान में आग लगने से अंदर रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि दुकान के पास पेट्रोल की खाली बोतलें पड़ी मिलीं, जिससे स्थानीय लोगों ने अज्ञात लोगों पर जानबूझकर आग लगाने का शक जताया हैष
दुकानदार ने बताया कि रोजाना की तरह दुकान बंद करके चला गया था। किसी ने दुकान में आग लगने की सूचना दी तो तब आकर देखा कि आग की लपटें उठ रही थीं। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और दमकल विभाग को सूचित कर दिया था। आग लगने से दुकान में हजारों की कीमत के 2 बड़े फ्रिज, किराने का सामान, मेज, फिटिंग जल गईं है। इस आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है।
निर्मल सिंह ने बताया कि उसका भाई दूध डेयरी की दुकान करता हैं और उसी में किराने का सामान रखा हुआ था। रात्रि करीबन 12 बजे दुकान में आग लगी है जिससे यह नुकसान हुआ है। उसने बताया कि यहां पेट्रोल की बोतले भी मिली है जिससे आग लगाए जाने की आशंका है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Haryana: कपड़ों के शोरूम में घुसे नकाबपोश चोर, बोरों में भरकर ले गए माल, सामान की कीमत जान उड़े होश!
