बेटी से दुष्कर्म के आरोपी पिता ने जेल में दी जान, बाथरूम में खूंटी पर लटका मिला शव
punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 11:21 AM (IST)

हिसार : हिसार जिले में जेल में बंदी ने बाथरूम में सोमवार रात खूंटी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी पर 14 साल की बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप था। मृतक मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। आरोपी के खिलाफ किशोरी से दुष्कर्म, मारपीट और छह पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को 30 सितंबर 2022 को पकड़ा था। इसके बाद उसे अदालत में पेश कर जेल में बंद करवा दिया था। मंगलवार सुबह बंदियों की गिनती की गई तो संख्या कम मिली। जब पुलिसकर्मी ब्लॉक नंबर 11 के कमरे नंबर तीन के बाथरूम में पहुंचे तो खूंटी से एक बंदी का शव लटका मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)