एफडीए टीम को कोविड परीक्षण की एक्सपायरी 2400 एंटीजेंट किटस को पकडने सफलता: स्वास्थ्य मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 09:20 AM (IST)

चण्डीगढ़(चन्द्रशेखर धरणी): हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज कहा कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने आज गुरूग्राम में कोविड परीक्षण की एक्सपायरी 2400 एंटीजेंट किटस को पकडने और एक व्यक्ति को गिरफतार करने में भी सफलता हासिल की है। 

उन्होंने बताया कि राज्य के ड्रग कंट्रोलर मनमोहन तनेजा को मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका की नामी कंपनी एवोट की बाईनैक्सनाओ की कोविड-19 ऐजीकार्ड की 2400 किटों को पकडा गया है और इनकी एक्सपायरी तिथि फरवरी, 2021 हैं। इसी प्रकार, उन्होंने बताया कि इस रैकेट का भंडाफोड करने के लिए एक डेकोय ग्राहक को तैयार किया गया और पुलिस की मदद से टीम का गठन करके अंशुल नाम के व्यक्ति को गिरफतार किया गया है। 

अंशुल को दबोचने के लिए डीसीओ मंदीप मान व एसआई प्रवीन कुमार ने इसको 2500 रूपए अग्रिम रूप से डेकोय के माध्यम से दिए और इस व्यक्ति को बाद में माल बरामदगी के साथ दबोचा गया। अंशुल के अनुसार वह यह किट कानपुर से लाता था और यह 60 रूपए प्रति किट के अनुसार यह बेचता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static