शॉट सर्किट की वजह से खेतों में लगी आग, 4 एकड़ गेंहू की फसल जलकर खाक

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 04:18 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित) : यमुनानगर में शॉट सर्किट की वजह से खेतों में आग लग गई जिससे 4 एकड़ में खड़ी गेंहू जलकर स्वाहा हो गई। यह घटना गुंदियाना गांव की है। किसानों ने बताया कि अगर समय रहते ग्रामीण आग पर काबू न पाते तो सारे गांव की गेंहू की फसल जलकर खाक हो जाती। उन्होंने कहा कि ये सब बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ है। ऐसे में प्रशासन को उन कर्मचारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए जिनकी वजह से इतना नुकसान हो गया है।

किसान संजू गुंदियाना ने बताया कि आज उनके गांव में दोपहर के समय बिजली विभाग द्वारा जब ट्यूबेल की लाइट दी गई तो उस वक्त पोल पर लगा जंपर सड़ गया जिससे की गेहूं की फसल में आग लग गई। संजू ने इस मामले में कहा कि यह बिजली विभाग की लापरवाही है। किसान ने कहा कि उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिनकी वजह से बिजली चली और हमारा नुकसान हुआ है। अगर ग्रामीण समय पर नहीं आते तो पूरे गांव की फसल जलकर खाक हो जाती।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static