बजट सत्र : हुड्डा व दुष्यंत के बीच जमकर हुआ वाद-विवाद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 10:35 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में इस बार ब्राह्मणों, धौलदार, भूंडीदार, भूमिहार सहित अन्य लोगों से धौलीदार (दान की गई) जमीन का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा। आज भी कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने यह मामला उठा दिया। इतना ही नहीं, इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा डिप्टी सी.एम. दुष्यंत चौटाला के बीच जमकर वाद-विवाद हुआ। 

दुष्यंत ने हुड्डा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपके कार्यकाल में चहेतों को जमीन देने के लिए यह फैसला किया गया। उन्होंने जमीन का ब्यौरा पेश करते हुए हुड्डा से पूछा कि इसकी जांच करवा दें। दूसरी ओर, हुड्डा ने सारे आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा कि गरीबों को हक देने के लिए यह फैसला किया गया था और सरकार अब गलत कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static