सेनिटाइजर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 घंटे से लगातार जारी रहा आग का ताडंव

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 03:22 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित कुमार) : गुरुग्राम की साइबर सिटी के खेड़की दौला इलाके की कंपनी में सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कंपनी में सेनेटाइजर बनाने का काम जारी था और घटना के समय 60 से 70 कर्मचारी कंपनी में काम करने में लगे हुए थे। आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हुआ है लेकिन आग इतनी भयंकर है कि 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है।

PunjabKesari

वहीं इस मामले में दमकल विभाग के अधिकारी कि माने तो दमकल विभाग को सुबह 10 बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली थी और सूचना मिलते ही एक दर्जन फायर टेंडर को मौके पर रवाना किया गया था। 
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि सेनेटाइजर में एल्कोहल के साथ-साथ केमिकल का भी इस्तेमाल होता है और बड़ी मात्रा में यह दोनों चीज़ यहां मौजूद थी। जिसके चलते 2 दर्जन से ज्यादा फायर टेंडर की गाड़ियों से भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। हालांकि मौके पर काम करने वाले सभी कर्मियों को फौरन बाहर निकाल लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static