बहादुरगढ़ में पंजाबी ट्विस्ट फ़ूड शॉप में लगी आग, बुरी तरह झुलसे 3 कर्मचारी

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 07:42 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 मार्केट की पंजाबी ट्विस्ट फूड शॉप में अचानक से भीषण आग लग गई। दुकान में लगे गैस सिलेंडर से गैस लीकेज होने से आग भड़की थी। आग लगते ही दुकान में काम कर रहे तीन कर्मचारी आग की लपटों की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि तीनों कर्मचारियों के हाथ, चेहरे और शरीर का काफी हिस्सा झुलस गया। आसपास के लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जंहा डॉक्टरों ने तुरंत उनका उपचार शुरू कर दिया। 

गैस लीक होने की वजह से लगी आग 

वहीं फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने भी तुरंत पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में सहयोग किया। सेक्टर-छह की मार्केट में दुकान नंबर 140 में पंजाबी ट्विस्ट के नाम से फूड शॉप खुली हुई है। आग दुकान में रखे  गैस सिलेंडर से गैस लीक होने की वजह से लगी। जिसके कारण काम कर रहे तीन कर्मचारी आग की चपेट में आए। फिलहाल तीनों का ट्रामा सेंटर में  उपचार किया जा रहा है। डॉक्टर ने बताया कि तीनों की हालत खतरे से बाहर है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static