बहादुरगढ़ में दोस्ती दुश्मनी में बदली, दोस्तों ने युवक को घर से बुलाकर दी दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 11:48 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक की हत्या करने का आरोप उसी के 3 दोस्तों पर लगा है। मृतक की पहचान रोहद गांव निवासी 24 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। आसौदा थाना पुलिस ने गांव के ही 3 युवकों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता रघुबीर ने बताया है कि शनिवार की सुबह करीब दस बजे दीपक को उसका दोस्त सोनू घर से बुलाकर ले गया था। फिर शाम साढ़े सात बजे सोनू ने फोन पर सूचना दी कि दीपक को चोट लगी है। वे उसे पीजीआई रोहतक लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। रघुबीर का कहना है कि उसने अपने स्तर पर पता किया तो सामने आया कि उसका बेटा दीपक, सोनू व सोनू के दो दोस्त चिराग तथा प्रवीण एक गाड़ी में बैठे थे। इसी दौरान उनमें किसी बात पर विवाद हो गया था। इसी के चलते सोनू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दीपक की गर्दन में चाकू मारकर हत्या कर दी।

वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। दीपक के शव का आज पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस फिलहाल इस मामले में मीडिया के कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि पुलिस हत्या की इस गुत्थी को किस तरह से सुलझाती है और आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर पाती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static